बेतियाः हजूर भटवलिया के कुछ लोग मुझसे जमीन व पांच लाख की रंगदारी की मांग करते रहते हैं. अन्यथा नहीं देने पर मुङो व पुत्र को जान से मार देने की धमकी देते रहते हैं. नगर थाना क्षेत्र के नाजनी चौक से एसपी के जनता दरबार में पहुंचे व्यवसायी विश्वनाथ प्रसाद के इस शिकायत को एसपी सौरभ कुमार साह ने गंभीरता से लिया. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
आवेदन के अनुसार पीड़ित विश्वनाथ साह एक छोटा व्यवसायी है साथ ही उसका मथौली में जमीन है. गत 21 जनवरी को वे दुकान से लौट रहे थे. तभी बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी कासीम गद्दी, बच्च गद्दी व हारूण गद्दी आदि लोगों ने रास्ता रोक कर मथौली वाली जमीन व पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की अन्यथा जान से मारने की धमकी दिया है. वहीं दरबार में एसपी की नजर लाठी के सहारे आये योगापट्टी से पहुंचे एक वृद्ध पर पड़ी. योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां निवासी झकड़ साह डिग्री मिल जाने के बाद भी जमीन कब्जा नहीं कराये जाने का शिकायत किया.
सभी कागजात व बूढ़े की कपकपाती आवाज सुन एसपी ने थानाध्यक्ष को फोन लगा, इस वस्तु स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार कई दबंग लोग इस वृद्ध का जमीन कब्जा कर ली है. इस वृद्ध ने कोर्ट सहित कमिश्नर व एसडीएम से भी डिग्री हासिल कर लिया है, मगर अधिकारियों की लापरवाही से जमीन पर कब्जा नहीं मिल रही है. वहीं सिकटा के शेख हैदर ने पड़ोसी द्वारा ट्रैक्टर ले लेने का आरोप लगाया है. एसपी ने संबंधित पदाधिकारी को मामले में कार्रवाई करने को कहा.