बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका सरोज देवी (24) रानी पकड़ी निवासी भुआल मुखिया की पत्नी थी.
घटना के बाबत नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया निवासी विवाहिता के पिता राजा मुखिया ने मुफस्सिल थाना में दामाद सहित आठ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सास आशा देवी, ससुर नागा मुखिया, भसुर भरत मुखिया, पति भुआल मुखिया व ननद आदि का नाम शामिल है. मृतका के पिता ने बताया है कि वर्ष 2009 में अपनी बेटी की शादी रानी पकड़ी निवासी भुआल मुखिया से की.
शादी के बाद वर्ष 2013 में गवना हुआ. लेकिन उसी वक्त से उसकी बेटी को उसके परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. दामाद व उनके परिवार वालों का डिमांड पूरा करने के लिए कहा था. उसी दौरान उनकी मां की मौत हो गयी और वह अपने बेटी के ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर पाया. गुस्साये लोगों ने उसकी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं.