बेतियाः छावनी चौक के समीप टेंपो चालक चंदन कुमार की पिटाई कतिपय लोगों ने शुक्रवार को कर दी. जख्मी चालक चंदन बसवरिया निवासी जग्रनाथ प्रसाद का पुत्र है. उसे अन्य टेंपो चालकों ने एमजेके अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया. साथी चालक के साथ घटी घटना की सूचना मिलते ही चालक संघ के सदस्य आक्रोशित हो गये और प्रदर्शन पर उतर गये.
इंचार्जी के नाम पर रंगदारी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एसपी को भी इस संबंध में आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की गयी है. घटना के बाबत जख्मी चालक चंदन ने बताया कि वह छावनी चौक के समीप से सवारी बैठा कर चनपिटया के तरफ जा रहा था. तभी सवार एक व्यक्ति ने कहा कि दो मिनट रोको मिठाई खरीद कर आता हूं. तभी योगेंद्र यादव अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ आया और पैसा की मांग करने लगा. उसने कहा कि स्टेशन चौक के समीप उसने इंचार्जी के मद में 70 रुपये का रसीद
कटाया है. लेकिन उन लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट करने लगे. उनलोगों ने कहा कि इस रोड में चलना है तो रंगदारी देते रहना होगा. इस दौरान उसके टेंपो से स्टेपनी भी उतार लिया गया. इधर टेंपो चालक संघ ने आरोप लगाया है कि इंचार्जी के नाम पर शहर में जगह-जगह उगाही की जा रही है और नहीं देने पर वे लोग मारपीट करते हैं.