स्मार्ट सिटी की तर्ज पर संवरेगा शहर

अच्छी खबर भले ही अपना शहर स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में शामिल नहीं है, लेकिन अब बेतिया स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ही संवरेगा़ इसके लिए डीएम ने पहल की है़ पहल शहर को सुंदर बनाने की है़ स्वच्छ रखने की है़ जाम फ्री रास्ता देने की है़ बारी अब नगर परिषद की है, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 5:05 AM

अच्छी खबर

भले ही अपना शहर स्मार्ट सिटी की फेहरिस्त में शामिल नहीं है, लेकिन अब बेतिया स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ही संवरेगा़ इसके लिए डीएम ने पहल की है़ पहल शहर को सुंदर बनाने की है़ स्वच्छ रखने की है़ जाम फ्री रास्ता देने की है़ बारी अब नगर परिषद की है, वह इसका बेहतर मास्टर प्लान बनाकर कैसे आगे काम करती है.
बेतिया : शहर के रास्ते स्मूथ होंगे़ गाड़ियां फर्राटा भरती दिखेंगी़ सड़कें भी चकाचक होंगी़ गली-मुहल्ले भी रौशन रहेंगे़ फौव्वारा भी दिखेगा़ अपने शहर के ऐतिहासिक धरोहर भी संवरेंगे़ शहर अतिक्रमण मुक्त होगा़ जी हां! डीएम की पहल पर यदि नगर परिषद इन सभी को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान बनाये और उस प्लान पर काम हो तो अपना शहर कुछ ऐसा ही दिखेगा़
शहर के विकास को लेकर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने नप सभापति अनीश अख्तर के साथ बैठक की है़ बैठक में शहर के विकास पर चर्चा हुई़
डीएम ने सभापति से तीन दिनों के भीतर मास्टर प्लान कर उसे सौंपने का निर्देश दिया़ इसको लेकर नप ने तैयारी शुरू कर दी है़ प्लान के तहत शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था कायम करने के लिए जाम से मुक्ति दिलाने के लिए स्थान चिन्हित करने करना है. इसके अलावे शहर के सौंदर्यीकरण के दिशा में भी काम किया जायेगा.
टूटेंगे सड़क में बने मकान, सीढ़ी व छज्जे : मास्टर प्लान के सड़क पर अतिक्रमण कर बने मकान, सीढ़ी व छज्जा को तोड़ा जायेगा. इसके लिए नप प्रशासन ने अतिक्रमित जगहों को चिन्हित करने का कवायद शुरू कर दी है. ताकि संकीर्ण हुई शहर की सड़कों को चौड़ी हो जाय. सड़क चौड़ी होने से शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू होगा हीं. साथ ही जाम की समस्या से शहर को मुक्ति मिलेगी.
सड़क के चौड़ाई के हिसाब से कम चौड़ा पड़े पुलों को चौड़ा किया जायेगा.जिसमें मुख्य नाले पर बने पुल को चौड़ा किया जायेगा.योजना के तहत तीन लालटेन सहित अन्य जगहों पर बने मुख्य नाले पर बने पुलों को चौड़ा करना है. ताकि शहर में आने-जाने वाले लोगों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू हो.
जिलाधिकारी की पहल
कम पड़ी जमीन तो अधिग्रहण करेंगे
प्लान के तहत शहर की सकरी सड़कों को मानक के अनुसार चौड़ा करने की योजना है़ इसको लेकर सकरी सड़कों को चिन्हित किया जायेगा़ यदि इन सड़कों को चौड़ा करने में जमीन कम पड़ी तो नगर परिषद सरकारी दर पर निजी जमीन को एक्वायर करेगी़
शहर को नया लुक देने के लिए होगा सौंदयीकरण, बनेगा रिंग रोड, लगेगा फौव्वारा
अतिक्रमण मुक्त होंगे शहर के रास्ते, जाम फ्री बनाने की दिशा में होगा कार्य
शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मास्टर प्लान बनायेगा नप
डीएम ने नप सभापति के साथ की बैठक, तीन दिन के भीतर मास्टर प्लान बनाकर सौंपने का दिया निर्देश

Next Article

Exit mobile version