आधा दर्जन मवेशी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नौतन : पीकअप पर मवेशी लाद गोपालगंज की ओर जा रहे पशु तस्करों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह पीकअप के साथ अधा दर्जन मवेशी को जब्त किया है़ इस धंधे में संलिप्त दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:54 AM

नौतन : पीकअप पर मवेशी लाद गोपालगंज की ओर जा रहे पशु तस्करों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह पीकअप के साथ अधा दर्जन मवेशी को जब्त किया है़ इस धंधे में संलिप्त दो पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर पीकअप नंबर आर55ए5710 पर छह मवेशी लेकर गोपालगंज जा रहे थे़ मंगलपुर चंपारण तटबंध के पास मवेशी ले वाहन जब्त किया गया़ इस कारोबारी में संलिप्त तस्कर म़ अमजद आलम और कलामुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कई जगह पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़