एक कर्मी के भरोसे संचालित हो रहा उप स्वास्थ्य केंद्र
बेतिया : जिले के बैरिया प्रखंड के बैजुआ पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र एकमात्र कर्मी जितेन्द्र पाण्डेय के भरोसे संचालित हाेता है. उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. विधायक नारायण प्रसाद ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस उप स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्दशा को देख सिविल सर्जन को पत्र भेजकर यहां […]
बेतिया : जिले के बैरिया प्रखंड के बैजुआ पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र एकमात्र कर्मी जितेन्द्र पाण्डेय के भरोसे संचालित हाेता है. उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. विधायक नारायण प्रसाद ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस उप स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्दशा को देख सिविल सर्जन को पत्र भेजकर यहां महिला एएनएम की भी प्रतिनियुक्ति की मांग की है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि इस केंद्र पर मात्र एक कर्मचारी जितेन्द्र पांडेय बुनियादी स्वास्थ्य ंकार्यकर्ता के रुप में कार्यरत है. जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन नियमित करते आ रहे हैं.
लेकिन यहां किसी अन्य कर्मी के प्रतिनियुक्त नही रहने से अकेले श्री पाण्डेय चिकित्सकीय परामर्श दे पाने में असर्मथ रहते होंगे. विशेषकर महिलाओ ं ंसे जुड़ी चिकित्सकीय परामर्श वे नही दे पाते होंगे. विधायक ने सिविल सर्जन से उक्त केन्द्र पर एक एएनएम एवं एक महिला चिकित्सक को पदस्थापित करने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी प़चम्पारण के तत्कालीन उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने भी इस केन्द्र के निरीक्षण के बाद तत्कालीन सिविल सर्जन को महिला कर्मी के प्रतिनियुक्ति की बात कही थी.