profilePicture

मुहब्बत बरसा देना तू, सावन आया है… आयोजन

सावन मिलन समारोह में गूंजे प्रेम के गीतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 6:45 AM

सावन मिलन समारोह में गूंजे प्रेम के गीत

कहीं भक्ति की बयार, तो कहीं सावन की रिमझिम फुहारों के बरसे गीत
महिलाओं ने जमकर उठाया लुत्फ
इनरह्वील की अोर से मनाया गया सावन महोत्सव
बेतिया : सावन माह आते ही कहीं आस्था और भक्ति से सराबोर हो जाने की ललक बढ़ जाती है ता कही सावन को खुबसूरत बनाने के लिए रिमझिम फुहारों का दीदार शुरू हो जाता है.
महिलाए सावन का आनंद तन और मन दोनों से करती दिख जाती है. शिवालयों में भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने की चाहत आस्था में ऐसे बदल जाती है कि माहौल शिवमय हो जाता है.
वही ं सावन के मौसम को हरी- हरी चूड़ियों और हरे वस्त्र परिधान से सजाने व संवारने की पहल घर से लेकर चौक चौराहों पर ऐसे हो जाती है कि कोई भी गुनगुना देता है. मुहब्बत बरसा देना तू सावन आया है…. रविवार के दिन सावन माह को चार चांद लगाने के लिए इनरव्हील की महिला सदस्यों ने कुछ ऐसा ही किया कि सावन, सावन नजर आने लगा.
क्लब की सदस्या अनुपमा राय के घर आयोजित समारोह में अंताक्षरी से लेकर लजीज पकवानों का लुत्फ उठता रहा. सावनी परिधान में सजी महिलाओं ने रिमझिम फुहारों के बीच जमकर रंग जमाया़ समारोह के दौरान कई ऐसे मौके आये जब हसी का फौव्वारा छूट गया़ गीत-संगीत संग नृत्य भी क्लब की महिलाओं ने पेश किया़
मनमोहक कार्यक्रम के बीच तीन घंटे कैसे बीत गये पता नहीं चला़ इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा वीणा चौधरी ने कहा कि सावन मौसम का सभी को आनंद लेना चाहिए़ समारोह में पुनम झुनझुनवाला, मीना तोदी, शीला रंजन, मोना पोद्दार, कमल अरोड़ा, संगीता अमबस्ठा, नीता श्री, गुरमीत कौर, रेनू गोयनका, अंजू शुक्ला, रमा मोटानी समेत क्लब की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं़
अंदर के पन्नों पर
सीओ ने मशान नदी से प्रभावित गांवों का किया दौरा, बाढ़पीड़ितों काे दी गयी राहत सामग्री
ईश्वरीय गौरव के लिए है मानव जीवन

Next Article

Exit mobile version