सड़क निर्माण के लिए किया प्रदर्शन
नरकटियागंज : नगर के शिवगंज चौक से वार्ड छह और सात में जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गया है तथा विकास कार्यों में देरी होने से नाराज लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया है. एक माह में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मुहल्लेवासी नप के विरुद्व धरना और आंदोलन […]
नरकटियागंज : नगर के शिवगंज चौक से वार्ड छह और सात में जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गया है तथा विकास कार्यों में देरी होने से नाराज लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया है. एक माह में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मुहल्लेवासी नप के विरुद्व धरना और आंदोलन भी करेंगे. प्रदर्शनकारियों में शिवगंज निवासी शमसाद आलम, मो हसनैन, गुलेरज आलम, सगीर मिया, महबूब आलम, रबिन्द्र प्रसाद वर्मा,
राहिल नवाज, सरल साह, ललन राम एवं अफान हसन आदि ने बताया कि इस मार्ग से होकर वार्ड संख्या छह व सात के सैकड़ों मुहल्लेवासियों का आवागमन होता है. लेकिन तीन दशक गुजरने के बाद आज तक पीसीसी सड़क नसीब नही हुआ है. इसके लिए वे कई बार नप प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो सका है.मुहल्लेवासियों का कहना है कि उक्त सड़क पर पीसीसी निर्माण के लिए आठ माह पूर्व ईंट गिराया गया
था़ सड़क निर्माण के लिए भूमि की पैमाइश भी हुई़ ठेकेदार को कहा गया कि सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण कर किया जाए .जिसके बाद से ठेकेदार ने निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया.निर्माण कार्य के लिए रखे गए ईंट उसी तरह आज तक पड़ा हुआ है.सकड़ निर्माण नही होने से बरसात का पानी मुहल्लेवासियों के घरों में प्रवेश कर जाता है. मुहल्लेवासी मुस्ताक अहमद, अख्तर अंसारी, मंसूर आलम, शमसूल होदा, अलीशेर मिया एवं किशोरी शर्मा आदि मुहल्लेवासी बरसात के पानी से प्रभावित हो जाते है. एक दिन भी बारिश होती है तो दो दिनों तक उनके घरों में जलजमाव रहता है.