पत्नी ने मायके वालों के साथ मिल की पति की हत्या
मायके वाले पत्नी के नाम जमीन रजिस्ट्री करने को ले पति को करते थे प्रताड़ित
बेतिया : पत्नी ने मायके वाले के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है़ हत्या का कारण पति के नाम की जमीन पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराना बताया जा रहा है़ घटना बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के सिकरौर गांव की है़ इस बारे में मृतक अरुण कुमार के पिता कैलाश राम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दर्ज प्राथमिकी में गाजियाबाद डीएलएफ कॉलोनी के शरदा देवी, सुशील कुमार, अनिल कुमार को आरोपी बनाया गया है़ दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मृतक अरुण की शादी 22 मई 2015 को सुनीता कुमारी से हुई थी़ शादी के बाद अरुण अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चला गया़ आरोपी भी दिल्ली के सटे गाजियाबाद में रहते है़ं
सभी आरोपी अरुण पर पत्नी सुनीता के नाम जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाने लगे़ इसको लेकर आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे़ इसी बीच अरूण की मौत हो गयी़
मृतक के पिता ने अशांका जाहिर किया है कि आरोपियों ने ही उसके पुत्र अरूण की हत्या कर दी है़ नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़
