बिगड़ा किचेन का बजट महंगाई. खाद्य सामग्री के दाम छूने लगे आसमान

गेहूं की उपज में कमी से चार रुपये प्रतिकिलो महंगा हुआ आटा बेतिया : शहर का मीना बाजार सब्जी मार्केट़ शाम का समय. खुशगवार मौसम़ कोचिंग जा रहे छात्र-छात्रों के चेहरों पर रौनक, लेकिन बाजार करने आये लोगों के चेहरों पर अजीब सी सिकन. तभी एक आवाज गूंजती है, अरे भाई कल ही तो 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:59 AM

गेहूं की उपज में कमी से चार रुपये प्रतिकिलो महंगा हुआ आटा

बेतिया : शहर का मीना बाजार सब्जी मार्केट़ शाम का समय. खुशगवार मौसम़ कोचिंग जा रहे छात्र-छात्रों के चेहरों पर रौनक, लेकिन बाजार करने आये लोगों के चेहरों पर अजीब सी सिकन. तभी एक आवाज गूंजती है, अरे भाई कल ही तो 20 रुपये में ले गयी थी, एक दिन में 10 रुपये प्रति किलो दाम बढ़ जायेगा़ डकैत हो गये हो क्या? यह आवाज कालीबाग के जुबैर आलम की श्रीमती जी की थी़ जो बाजार में सब्जी खरीदने आयीं थी़ दुकानदार भी आवाज सुनते ही झट से पलटवार करता है, भाभी जी सभी के दाम बढ़ रहे हैं. थोक में दाम बढ़ेगा तो फुटकर में अधिक लगेगा ही ना़ पूरे मार्केट में यही भाव है, कहीं पूछ लीजिए़
यह तो एक बानगी है़ हकीकत में मीना बाजार सब्जी मार्केट में इन दिनों हर रोज सब्जियों के भाव को लेकर किचकिच हो रही है़ होना भी लाजिमी है, क्योंकि सब्जियों के भाव में हर दूसरे दिन उछाल आ रहे हैं. भाव गिरने में नाम नहीं ले रहे हैं. आलू का भाव करीब एक माह से 24 रुपये प्रति किलो है, जबकि नेनुआ 20 से 30 रुपये प्रति किलो हो गया है़ टमाटर का भाव भी चढ़ा हुआ है़ परवल, बैंगन, भिंडी व बोड़ी जैसी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सब्जियों की महंगाई देख इन दिनों सोयाबड़ी की बिक्री बढ़ गई है़
दाल के भाव में भी तेजी. सब्जियों के ही नहीं दाल और आटा भी अब महंगा हो गया है़ वर्तमान में अरहर दाल 140 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है़ चना दाल 130, मसूर 90 तो मूंग दाल का भाव 110 रुपये प्रति किलो है़ं गेहूं में कम उत्पादन के चलते आटा के भाव भी बढ़े हैं. 19-20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला आटा आज 24 प्रति किलो की दर से बिक रहा है़
20 वाली सब्जी 40 पर पहुंची जेब पर बोझ
रूला रहे सब्जी के भाव
सब्जी आज का भाव 20 दिन पहले
नेनुआ 30 20
बैंगन 40 30
भिंडी 28-30 20
परवल 30-40 30
आलू 24 22
प्याज 20 16
टमाटर 100 80

Next Article

Exit mobile version