बथान में सोये युवक को अपराधियों ने मारी सिर में गोली

विलाप करते परिजन. बेतिया / योगापट्टी : योगापट्टी थाना के बड़हरवा में अपराधियों ने बथान में सोये दिव्यांग युवक को सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते, अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. घायल युवक स्व़ मोगल गद्दी का 29 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 4:14 AM

विलाप करते परिजन.

बेतिया / योगापट्टी : योगापट्टी थाना के बड़हरवा में अपराधियों ने बथान में सोये दिव्यांग युवक को सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचते, अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. घायल युवक स्व़ मोगल गद्दी का 29 वर्षीय पुत्र आजाद गद्दी बताया गया है. आजाद को गोली बहुत करीब से मारी गयी है. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है.बिछावन पर खून से लथपथ युवक को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया आये.
इलाज कर रहे चिकित्सकों ने दिव्यांग युवक को पटना रेफर कर दिया.घटना के बाबत घायल युवक की चाची ने बताया कि रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से करीब 1000 मीटर की दूरी पर चंपारण तटबंध के समीप बथान में सोने चला गया. करीब दस बजे गोली चलने की आवाज पर परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे,तो देखा कि बिछवान में लगाया गया मच्छरदानी हटा हुआ है. आजाद को सिर के पीछे गोली मारी गयी है. वह खून से लथपथ होकर बिछावन पर तड़प रहा है. घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए योगापट्टी लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बावत परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि घटना भूमि विवाद को लेकर होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
2015 में हुई थी आजाद शादी
दिव्यांग आजाद की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. अभी उसका गौना नहीं हुआ था. पत्नी मायके में ही है. आजाद दो भाई है. वह सबसे छोटा है. दोनों हाथ से दिव्यांग होने के कारण घर पर ही रहकर खेतीबारी करता है. पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. आखिर दिव्यांग युवक से किसकी दुश्मनी हो सकती है? गोली मारने वाला यह जरूर जानता होगा कि वह बथान में अकेले सोता है. इन सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
योगापट्टी थाना के बड़हरवा की घटना
मौके पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी़
खाना खाकर घर से 1000 मीटर की दूरी पर स्थित बथान में सोने गया था युवक
गोली की आवाज सुन घटना स्थल पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण, खून से लथपथ बिछावन पर मिला युवक
परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को एमजेके अस्पताल में कराया भर्ती, रेफर

Next Article

Exit mobile version