Loading election data...

पूर्व बीडीओ दिनेश कुमार की गिरफ्तारी का आदेश

बेतियाः मझौलिया के प्रखंड में बीडीओ रहने के दौरान इंदिरा आवास वितरण में धांधली के मामले में दिनेश कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. अभी दिनेश कुमार गया में उप समाहर्ता के पद पर तैनात है. उनकी गिरफ्तारी तीन दिनों के अंदर करने का निर्देश एसपी ने जारी किया है. एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:37 AM

बेतियाः मझौलिया के प्रखंड में बीडीओ रहने के दौरान इंदिरा आवास वितरण में धांधली के मामले में दिनेश कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है. अभी दिनेश कुमार गया में उप समाहर्ता के पद पर तैनात है. उनकी गिरफ्तारी तीन दिनों के अंदर करने का निर्देश एसपी ने जारी किया है. एसपी ने मझौलिया थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह को इसके बारे में कहा है.

बताया जाता है, दिनेश कुमार के बीडीओ रहने के दौरान सैड़कों लोगों को इंदिरा आवास दिया गया था, लेकिन इसमें नियमों की अनदेखी की गयी. बताया जाता है, इंटरनेट पर अपलोड प्रतीक्षा सूची को बीडीओ की ओर से दरकिनार कर दिया गया.

इसकी जगह पर अपने स्तर से लोगों को इंदिरा आवास दिया गया. ये मामला जब सामने आया था, तब इसकी जांच का निर्देश जिलाधिकारी ने डीडीसी को दिया था. डीडीसी ने इस मामले को सही पाया था. इसी के बाद इस मामले में तत्कालीन बीडीओ दिनेश कुमार को आरोपित बनाया गया. दिनेश कुमार ने अभी तक इस मामले में जमानत नहीं ली है, न ही इस संबंध में अपनी ओर से कोई सफाई पेश की है. इसी को देखते हुये एसपी ने उनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version