विधायक समेत सात रिहा
बेतियाः शिकारपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सतीश चंद्र दूबे व उनके सगे भाई प्रदीप दूबे समेत सात आरोपित व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के मामले में रिहा हो गये. तदर्थ अपर सत्र न्यायाधीश जितेंद्र मिश्र ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया. मामला 19 मार्च 2000 का है. उस दिन सभी आरोपितों […]
बेतियाः शिकारपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सतीश चंद्र दूबे व उनके सगे भाई प्रदीप दूबे समेत सात आरोपित व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने के मामले में रिहा हो गये. तदर्थ अपर सत्र न्यायाधीश जितेंद्र मिश्र ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया. मामला 19 मार्च 2000 का है. उस दिन सभी आरोपितों ने षड्यंत्र के तहत नरकटियागंज के व्यवसायी परमजीत सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया था.
जख्मी परमजीत के फर्द बयान पर शिकारपुर थाना कांड 33 /2000 अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ था. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के बाद विधायक सतीश चंद्र दूबे, अमेरिका पटेल,गुड्डु चौबे, प्रदीप दूबे, पंकज वर्णवाल,मुकेश तिवारी व कन्हैया चौबे के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिला किया था. इसी मामले का सुनवाई पूरी करते हुए न्यायालय सभी आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.