बेतियाः बिहार अधिसूचित नियुक्ति नियमावली 2014 के अंतर्गत कैंप लगा कर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को पूर्ण करने के आदेश के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को विपिन प्लस टू विद्यालय में हुई.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार चौधरी ने जिले में 29 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्लस टू, माध्यमिक उच्च प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिये कैंप के लिए निर्धारित तिथि व स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डीपीओ ने बताया कि विभाग ने चौथे सम व्यवहार के अंतर्गत कैंप के माध्यम से शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. इसके लिए रिक्त पदों से 10 गुणा मेधा सूची के अभ्यर्थियों को कैंप में बुलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि रिक्ती की सूचना नियोजन इकाई व कैंप स्थल के सूचना पट्ट पर तीन दिन पूर्व प्रकाशित किया जायेगा. साथ ही जिले की वेबसाइट एनआइसी पर भी रिक्ती, नियोजन इकाई व मेधा सूची को अपलोड किया जायेगा.
डीपीओ ने कहा कि नगर निकायों, जिला परिषद, उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व प्रखंड शिक्षक पद पर नियोजन के लिये कैंप जिला मुख्यालय में आयोजित होंगे. वहीं पंचायत शिक्षकों का नियोजन प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर किया जायेगा. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन, संदीप कुमार, मनोज झा, शिवनाथ विद्यार्थी, सुरेश कुमार, आनंद कुमार सहित सभी बीइओ मौजूद थे.