मंदिर निर्माण को निकली कलश यात्रा
इलमराम चौक स्थित मंदिर निर्माण को लेकर वेदी पूजन आज से शुरू बेतिया : नगर के इलमराम चौक स्थित शिव शक्ति मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को बाजे-गाजे एवं झाखियों सहित कलशयात्रा निकाली गयी़ जिसमें 251 कन्याओं के अतिरिक्त हजारों की संख्या में लोगों ने कलशयात्रा में भाग लिया़ कलश यात्रा की शुरूआत नवनिर्मित मंदिर […]
इलमराम चौक स्थित मंदिर निर्माण को लेकर वेदी पूजन आज से शुरू
बेतिया : नगर के इलमराम चौक स्थित शिव शक्ति मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को बाजे-गाजे एवं झाखियों सहित कलशयात्रा निकाली गयी़ जिसमें 251 कन्याओं के अतिरिक्त हजारों की संख्या में लोगों ने कलशयात्रा में भाग लिया़
कलश यात्रा की शुरूआत नवनिर्मित मंदिर परिसर से निकालते हुए नया बाजार के रास्ते कालीबाग मंदिर में लगाया गया़ जहां से कलश में जल भकर पुन: मंदिर निर्माण स्थल पर लगाया गया तथा विधिवत पूजा- अर्चना की गयी़ कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को वेदी पूजन व शुक्रवार को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा तथा भंडारा का भी आयोजन होगा़ जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण में भरत कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता, रोमी कुमार, आलोक कुमार, राज कुमार गुप्ता, मृत्यंजय कुमार आदि की प्रमुख भूमिका है़