Bihar : पूर्व मंत्री के आवास पर बम से हमला, मांगी 1.20 करोड़ की रंगदारी

पश्चिम चंपारण : बिहार के एक पूर्व मंत्री और सांसद रहे वैद्यनाथ महतो से अपराधियों ने एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक पहले अपराधियों ने पूर्व मंत्री के घर पर बम से हमला किया और उसके बाद एक रंगदारी से संबंधित परचा छोड़कर चलते बने. घटना बेतिया नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 4:05 PM

पश्चिम चंपारण : बिहार के एक पूर्व मंत्री और सांसद रहे वैद्यनाथ महतो से अपराधियों ने एक करोड़ बीस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक पहले अपराधियों ने पूर्व मंत्री के घर पर बम से हमला किया और उसके बाद एक रंगदारी से संबंधित परचा छोड़कर चलते बने. घटना बेतिया नगर से सटे जयप्रकाश नगर की है जहां पूर्व मंत्री वैद्यनाथ महतो का आवास है. अपराधियों ने आईएम रॉयल ग्रुप के नाम से धमकी भरा परचा दिया है और बम से हमला कर अपने मंसूबों को दर्शाया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री महतो अपने घर पर ही थे.

मामले की सूचना मिलने के बाद चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गोपाल प्रसाद ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिया हैं. पुलिस संबंधित ग्रुप के लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूर्व मंत्री के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं मंत्री ने घटना के बाद कहा कि वह इन धमकियों और हमलों से डरने वाले नहीं हैं. पुलिस की माने तो पहले भी इस ग्रुप द्वारा धमकी दिये जाने और रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version