लौरिया (बेतिया) : बिहारमें पश्चिमी चंपारण के बेतियामें लौरिया थाना क्षेत्र के मटियरिया धांगड़ टोली में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आठ लोग बीमार हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर है. तीनों शवों को आनन-फानन में जला दिया गया. घटना शुक्रवार की बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. बीमार लोगों को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भरती कराया. प्रशासन अपने स्तर से उनका इलाज करा रहा है.
बताया जाता है कि महादलित बस्ती मटियारिया धांगड़ टोली में पीपल स्थान पर बस्ती के लोगों ने सामूहिक पूजा की. इस दौरान एक जानवर का मांस चढ़ाया गया. बस्ती में मांस प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. लोगों ने मांस के साथ छक कर शराब पी. इस दौरान लक्ष्मण धांगड़, प्रभु धांगड़, सुभाष धांगड़, मंजू धांगड़, अशरफी धांगड़, शुकुल धांगड़, रामेश्वर धांगड़, सरिसया देवी, उषा देवी, उसका पुत्र भीमकुमार, हीरालाल धांगड के दामाद गोपलीचंद धांगड़, करीमन मजूमदार की हालत बिगड़ने लगी. सभी के पेट में दर्द, उल्टी, बेचैनी व आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा.
देखते ही देखते लक्ष्मण धांगड़, प्रभु धांगड़ व सुभाष धांगड़ की हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने प्रभु को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भरती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि लक्ष्मण व सुभाष की मौत घर पर ही हो गयी. तीनों की मौत के बाद शव को जला दिया गया. आश्चर्य की बात यह है कि घटना के 24 घंटे बाद प्रशासन के अधिकारी शनिवार को मौके पर पहुंचे. इसके बाद बीमार लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के बाबत बीडीओ चंदन प्रसाद ने तीन लोगों की अस्वाभाविक मौत होने व बीमार होने की बात बतायी गयी.
डीएम ने भेजी टीम
जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों के मौत व नौ लोगों के बीमार होने के सूचना पर डीएम लोकेश कुमार सिंह ने टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजा है. टीम में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, नरकटियागंज एसडीएम अरविंद मंडल, एसडीपीओ अमन कुमार को मौके पर भेजा है. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ किरण शंकर झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है.
बयान :-
मटियारिया धांगड़ टोली में हुई घटना में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर रवाना कर दी गयी है. चिकित्सा टीम भी बीमार लोगों का इलाज करा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. लोकेश कुमार सिंह] डीएम, बेतिया
बयान :-
हुई घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच करायी जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गोपाल प्रसाद डीआइजी, चंपारण रेंज
इनकी हुई मौत
प्रभु धांगड़ (50), लक्ष्मण धांगड़ (45) व सुभाष धांगड़ (52), मंजू धांगड़ ((31)
इनका चल रहा इलाजअसरफी धांगड़ (55), शुकुल धांगड़ (30, रामेश्वर धांगड़ (60), मृतक सुभाष धांगड़ की पत्नी सिरिया देवी(50), उषा देवी (50), उषा देवी का पुत्र भीम कुमार (20), हीरालाल धांगड़ का दामाद गोपीचंद धांगड़ व करीमन मजूमदार