700 लैला व 40 बोतल विदेशी शराब बरामद

कार्रवाई नौतन : नौतन थाना के दक्षिण तेलुआ नौरही गांव में एक गन्ने के खेते से भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से लायी गयी देशी व विदेशी शराब रविवार को बरामद की है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब के कारोबारी भागने में सफल रहे. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि 700 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 7:19 AM

कार्रवाई

नौतन : नौतन थाना के दक्षिण तेलुआ नौरही गांव में एक गन्ने के खेते से भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से लायी गयी देशी व विदेशी शराब रविवार को बरामद की है.
वहीं छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब के कारोबारी भागने में सफल रहे. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि 700 बोतल लैला (देशी) व 40 बोलत विदेशी शराब के रॉयल स्टैग बरामद किया गया है. फरार कारोबारियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौरही गांव के सरेह में एक गन्ने के खेत में भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश से शराब लाकर रखा गया है.
सूचना के आधार पर नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश से लाई गयी देशी शराब लैला 700 बोतल व 40 बोतल विदेशी शराब रॉयल स्टैग को बरामद कर लिया गया.
ज्यादा जमीन में गन्ना लगे होने के कारण अवैध शराब के कारोबारी भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, दारोगा महेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
गन्ने के खेत का लाभ उठाकर अवैध शराब के कारोबारी फरार
गुप्त सूचना के आधार पर नौतन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर किया गया बरामद

Next Article

Exit mobile version