बिहार : बेतिया में दबंगई दिखा जदयू नेता ने फहराया झंडा
बेतिया : बिहार के प. चंपारण के बेतिया शहर में तांगा स्टैंड मजदूर संघ को लेकर चल रहा विवाद सोमवार का स्वतंत्रता दिवस पर भी दिखा़ आरोप लगा कि जदयू नेता डाॅ. डीपी चौधरी ने राइफल व लाठी के बल पर तांगा स्टैंड में दबंगई दिखाते हुए झंडोत्तोलन कर लिया़ सूचना पर पहुंची नगर थाने […]
बेतिया : बिहार के प. चंपारण के बेतिया शहर में तांगा स्टैंड मजदूर संघ को लेकर चल रहा विवाद सोमवार का स्वतंत्रता दिवस पर भी दिखा़ आरोप लगा कि जदयू नेता डाॅ. डीपी चौधरी ने राइफल व लाठी के बल पर तांगा स्टैंड में दबंगई दिखाते हुए झंडोत्तोलन कर लिया़ सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामला शांत कराया़ इसी मामले में कांग्रेसी गुट के नेताअों व इससे जुड़े तांगा चालकों ने नगर थाने में डाॅ चौधरी के खिलाफ आवेदन दिया़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़
मामले में बावत बताया जाता है कि तांगा मजदूर संघ 9 बजे तांगा स्टैंड में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को सुबह 9 बजे झड़ोत्तोलन करने का कार्यक्रम बनाया था. इसी बीच जदयू नेता डीपी चौधरी, बाबू कुमार सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ हथियार से लैश होकर आये. 7 बजे सुबह में हीं राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया. झंड़ोत्तोलन की सूचना तांगा मजदूर संघ के अध्यक्ष बब्लू मियां को हुई. तब वे सैकड़ों समर्थकों के साथ तांगा स्टैंड पहुंचे.
इसके पूर्व ही जदयू नेता दारोगा प्रसाद चौधरी अपने समथर्कों के साथ जा चुके थे. इस बावत बब्लू मियां व सैकड़ों मजदूरों ने नगर थाना में डीपी चौधरी व उनके समर्थकों पर दबंगई कर राष्ट्रीय ध्वज तांगा स्टैंड मीना बाजार में फहराने की शिकायत की है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि तांगा मजदूर संघ के अध्यक्ष बब्लू मियां व सैकड़ों समर्थकों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मिला है. जांच पुलिस अधिकारी जितेंद्रसिंह को सौंपी गयी है. जांच में मामला सत्य पाया जाता है तो कारर्वाई की जायेगी.
मुखिया ने नहीं फहराया झंडा
पिपरासी/मधुबनी. प्रखंड के डुमरी मुराडीह पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड सदस्य मुखिया का इंतजार करते रहे और पंचायत के मुखिया को समय नही मिला कि अपने पंचायत भवन पर झंडोतोलन करे. इस बाबत वार्ड सदस्य अशोक गुप्ता, मोटर राम, बीडीसी मंगर राम आदि ने बताया कि 10:30 बजे तक पंचायत भवन पर स्थानीय मुखिया नरिसंह बैठा द्वारा झंडा नहीं फहराया गया था.
जिस पर वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों केद्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया और इसकी सूचना बीडीओ रघुवर प्रसाद को दी गयी. बीडीओ ने पंचायत सचिव नगीना राम और मुखिया नरसिंह बैठा को फटकार लगाया. ग्रामीणों ने बाद में समाजसेवी यशोदानंद दूबे से झंडा फहराया. इधर, मुखिया श्री बैठा का कहना है कि मैं देर से पहुंचा.