Loading election data...

घूस लेते बीइओ गिरफ्तार

बगहा/ पिपरासीः निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को पश्चिमी चंपारण के मधुबन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र शर्मा को पांच हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. 31 जनवरी को वह रिटायर होनेवाले थे.बीइओ को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है. गुरुवार को उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 2:51 AM

बगहा/ पिपरासीः निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को पश्चिमी चंपारण के मधुबन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र शर्मा को पांच हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. 31 जनवरी को वह रिटायर होनेवाले थे.बीइओ को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है. गुरुवार को उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा.

निगरानी के डीजी पीके ठाकुर ने बुताया कि एजुकेशन मॉनीटरिंग कमेटी के संयोजक रामाकांत चौधरी ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कमेटी के बिल के भुगतान के लिए बीइओ नागेंद्र शर्मा घूस मांग रहे हैं. सत्यापन में शिकायत सही पाने जाने के बाद डीएसपी जमालुद्दीन के नेतृत्व में निगरानी की एक टीम को मधुबन भेजा गया. बीइओ ने बुधवार को जैसे ही चौधरी से घूस के पांच हजार रुपये लिये, टीम के सदस्यों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बीइओ श्री शर्मा भारत साक्षरता मिशन के प्रखंड समन्वयक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ीयहवा दौनहा की शिक्षिका सुनीता देवी से उसका भुगतान देने के लिए 5 हजार रुपये घूस ले रहे थे. शिकायतकर्ता की सूचना 15 दिन पूर्व प्राप्त हुई थी. इसका सत्यापन कर सुनियोजित तरीके से बीइओ को पकड़ा गया. निगरानी के एसपी ने बताया कि इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version