Loading election data...

1.9 करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर धराये

सिकटा/बेतियाः बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ में शिवाघाट पुल के समीप बुधवार को छापेमारी कर ट्रैक्टर पर लदी एक करोड़ 90 लाख की चरस के साथ दो महिलाओं समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोपालपुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 2:52 AM

सिकटा/बेतियाः बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ में शिवाघाट पुल के समीप बुधवार को छापेमारी कर ट्रैक्टर पर लदी एक करोड़ 90 लाख की चरस के साथ दो महिलाओं समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोपालपुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सहरसवा गांव निवासी मीना देवी (पति मोती लाल पटेल), प्रमिला देवी (पति भूटी साह), रिंकू पटेल (पिता मोतीलाल पटेल) और चंदेश्वर पटेल (पिता मोतीलाल पटेल) हैं. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि सूचना मिली थी, शिवाघाट पुल से बिना नंबर की महिंद्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रैक्टर से चरस की खेप तस्कर ला रहे हैं.

सूचना के आधार पर ट्रैक्टर से 19 किलो चरस जब्त की गयी. पूछताछ के क्रम में तस्करों ने बताया कि चरस चनपटिया ले जायी जा रही थी. वहां से जननायक ट्रेन से लुधियाना, पंजाब, दिल्ली भेजने की योजना थी. उनका साथी तस्कर राजेंद्र पाल पहले से ही चनपटिया स्टेशन था.

Next Article

Exit mobile version