रिटायर्ड प्रोफेसर से मांगी 18 लाख की रंगदारी
बेतिया : बिहार विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर खुर्शीद आलम से 18 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है. हथियार के बल पर मकान व जमीन पर कब्जा करने की बात कही गयी है. इस बारे में दरगाह मोहल्ला किस्तानटोली निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने […]
बेतिया : बिहार विश्वविद्यालय से रिटायर्ड प्रोफेसर खुर्शीद आलम से 18 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है. हथियार के बल पर मकान व जमीन पर कब्जा करने की बात कही गयी है.
इस बारे में दरगाह मोहल्ला किस्तानटोली निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दरगाह मोहल्ले यूसूफ इकबाल, खालिद रजा, मंसूर आलम, खुर्शीद अनवर, शोएब अख्तर को आरोपी बनाया गया है. रिटायर्ड प्रोफेसर ने बताया है कि वे दरगाह मोहल्ला किस्तानटोली दो मंजिला मकान पर अपने छोटे पुत्र व बहू के साथ रहते हैं.
उनके मकान व जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. इसी को लेकर हरवे-हथियार से आरोपी व अन्य अपराधी लैश होकर आये.आते ही गाली-गलौज करने लगे. जबरदस्ती मकान पर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. विरोध किया ,तो आरोपियों ने 18 लाख रूपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी की राशि नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.