profilePicture

हादसे में एक की मौत, एक घायल

बेतिया : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग स्थित जानकीगढ़ के समीप टेंपो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है़ मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पीपर चानकीगढ़ गांव के नौशाद आलम के रूप में हुई है़ नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 8:18 AM
बेतिया : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग स्थित जानकीगढ़ के समीप टेंपो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है़ मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पीपर चानकीगढ़ गांव के नौशाद आलम के रूप में हुई है़ नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया है़
वहीं जख्मी शिकारपुर थाना क्षेत्र के तकीया के नरेश कुमार बैठा का इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा है़ दोनों युवक नरकटियागंज से टेंपू पर सवार होकर बुधवार की रात घर जा रहे थे़ इस बीच विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी़
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये़ स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-टेंपू को जब्त करते हुए दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए भरती कराया़ लेकिन इलाजरत नौशाद आलम की मौत हो गयी़

Next Article

Exit mobile version