राखी बांधने जाने से रोका, तो पत्नी ने लगायी फांसी
बेतिया (बैरिया) : रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के लिए पति के मायके जाने से मना करने पर एक विवाहिता ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली. उसका शव गांव के बगीचे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. मामला बैरिया थाने के बगही मुसहरी टोला है़ मामले में पुलिस ने विवाहिता […]
बेतिया (बैरिया) : रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के लिए पति के मायके जाने से मना करने पर एक विवाहिता ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली. उसका शव गांव के बगीचे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला है.
मामला बैरिया थाने के बगही मुसहरी टोला है़ मामले में पुलिस ने विवाहिता के मायके वालों के आवेदन पर पति के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है़ ग्रामीणों के मुताबिक, बगही मुसहरी टोला गांव के अजय मांझी व इनकी पत्नी गीता मांझी (28) के बीच बुधवार को विवाद हुआ था़ गीता रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को राखी बांधने मायका चनपटिया थाना के खैर पोखरा गांव जाना चाहती थी, लेकिन पति उन्हें जाने देने के लिए तैयार नहीं था़ इसी बात को लेकर पति-पत्नी में बुधवार को दिन व शाम में विवाद हुआ.
रात में भी दोनों में झगड़ा हुआ. आरोप है कि इस बात को लेकर अजय ने पत्नी गीता की पिटाई भी कर दी़ इससे नाराज होकर गुरुवार सुबह गीता गांव के बगीचे में जाकर आम के पेड़ से साड़ी का फंदा लगा लटक गयी़
इधर, सरेह की ओर गये ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी़ सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
सास ने दामाद पर दर्ज कराई प्राथमिकी
गीता का शव पेड़ से लटकता मिलने की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले भी पहुंचे गये़ बेटी को मृत देख सभी फफक-फफक कर रोने लगे़ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतका की मां चनपटिया थाना क्षेत्र के खैर पोखरा मुसहरी टोला की उम्रावती देवी के आवेदन पर धारा 304 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें बेटी गीता की हत्या आरोप अपने दामाद उसके पति अजय मांझी पर लगाया है.
दो साल पहले हुई थी की शादी
गीता की दो साल पहले ही शादी हुई थी़ बैरिया के बगही मुसहरी टोला का अजय बरात लेकर चनपटिया के खैर पोखरा गया और गीता को ब्याह कर ले आया था. अभी उन्हें कोई संतान नहीं थी. लेकिन, दो साल में ही दोनों के रिश्ते में खटास हो गया. अजय के इस व्यवहार ने उसकी गीता की जान ले ली़