25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख की रंगदारी मांगी, 11 हजार की लूट

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दी जान मारने की धमकी पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बेतिया/बैरिया : हथियार के बल पर कुछ लाेगों ने बाइक सवार युवक से 11 हजार रुपये लूट लिया व दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो […]

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दी जान मारने की धमकी

पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ बैरिया थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया/बैरिया : हथियार के बल पर कुछ लाेगों ने बाइक सवार युवक से 11 हजार रुपये लूट लिया व दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गये. इस बारे में बलुआ रमपुरवा के पीड़ति सुधीर कुमार चौबे ने बैरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अमजद खां, मुन्ना खां, शर्फु खां सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि सुधीर चौबे शाम में अपने घर बलुआ रमपुरवा जा रहे थे. इसी बीच खिरियाघाट सुभाष चौक के समीप अमजद खां, मुन्ना खां, शर्फु खां सहित पांच व्यक्तियों ने मोटर साइकिल रोक सर पर बंदूक रख कर 11 हजार रुपया लूट लिया व दो लाख रूपये रंगदारी की मांग की.
साथ ही 100 रुपये के स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया और बोले की दो लाख रुपये नहीं दोगे तो हाट सरैया का जमीन हम इस स्टांप के आधार से ले लेंगे़ अगर ये दोनों में से एक कार्य करो पैसे दौ नहीं तो जमीन से हाथ धोना पड़ेगा़ इधर-उधर किया तो जान से मार देंगे़ बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़
आग से पिता-पुत्री झुलसे
बेतिया़ गैस लीक होने के दौरान लगी आग से पिता-पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये़ परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया़ जानकारी के अनुसार कंगली थाना क्षेत्र के मठिया गांव के विक्रमा साह के घर में भोजन बनाने के दौरान गैस लीक होने लगी ़ जिससे गैस ने आग पकड़ लिया़ जिसमें विक्रमा साह, पुत्री रोशनी कुमारी व प्रियंका कुमारी झुलस गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें