17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजवान से बदला चाहती थी निशा

पहले दोनों में था बेइंतहा प्यार, अचानक रिजवान का बदल गया था व्यवहार जीविका में कलेक्शन मैनेजर रह चुकी निशा का नाम इस मामले में आने के बाद सहसा किसी को यकीन नहीं हो रहा था. पुलिस भी सोच में पड़ गई थी. लेकिन, जब पूरा मामला खुला तो यह मासूम चेहरा बेपर्दा हो गया़ […]

पहले दोनों में था बेइंतहा प्यार, अचानक रिजवान का बदल गया था व्यवहार

जीविका में कलेक्शन मैनेजर रह चुकी निशा का नाम इस मामले में आने के बाद सहसा किसी को यकीन नहीं हो रहा था. पुलिस भी सोच में पड़ गई थी. लेकिन, जब पूरा मामला खुला तो यह मासूम चेहरा बेपर्दा हो गया़
नरकटियागंज/बेतिया : प्रेम में आहत हुई चमुआ पंचायत की रमौली गांव निवासी निशा ने वह काम कर दिया जिसे करने में बड़े- बड़े अपराधियों का भी कलेजा कांप जाये. लेकिन, निशा को इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं थी.
कल तक जिसे वह दिलो-जान से चाहती थी, आज उसे हर हाल में वह सलाखों के भीतर देखना चाहती थी़ इनका प्यार अब दुश्मनी में बदल चुका था़ लिहाजा बदले की भावना में चूर निशा ने ऐसा कदम उठा लिया कि वह प्रेमी को तो नहीं बल्कि खुद सलाखों के भीतर पहुंच गई़
थानाध्यक्ष ने बताया कि निशा का गांव के ही रिजवान नाम के एक युवक के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में अनबन हो गयी थी और रिजवान ने उससे दूरी बना ली थी. रिजवान के एकाएक बदल जाने से परेशान निशा ने उससे बदला लेने की ठानी.
उसने रिजवान को जेल भेजवाने के लिए एक साजिश रचा जिसके तहत उसने अपने मोबाइल से रामनगर,शिकारपुर तथा बेतिया थानेदार समेत एसपी एवं डीआईजी को मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी.
उसका सोचना था कि पुलिस जैसे हीं उसे गिरफ्तार करेगी वह कह देगी कि ऐसा उसने रिजवान के कहने पर किया. गिरफ्तारी के बाद भी उसने रिजवान को फंसाने की हर मुमकिन कोशिश की़ लेकिन, पुलिस के सवालों को वह ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सकी और सच्चाई कबूल कर ली.
प्यार के साइड इफेक्ट
रिजवान को सलाखों के भीतर पहुंचाना चाहती थी निशा
गिरफ्तार होने के बाद रिजवान का लिया नाम, पर पुलिस के सवालों का नहीं कर सकी सामना
रिजवान ने निशा से बना ली थी दूरी, बात भी करना कर दिया था बंद
महकमे की बदनामी के चलते पुलिस ने छिपा लिया था मामला
डीआई, एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों से 18 अगस्त को मैसेज भेज रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया़ महकमे की बदनामी के चलते पुलिस ने पूरा मामला ही दबा लिया था. सख्त निर्देश दे दिये गये कि मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगनी चाहिए़ अब 72 घंटे बाद गिरफ्तारी होने पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया.
पहले भी एक प्रेमी को भिजवा चुकी है जेल
निशा ने इसके पूर्व भी एक प्रेमी को जेल की हवा खिला चुकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवती की गांव के ही कृष्णा कुमार श्रीवास्तव से पहले प्रेम संबंध था़ दोनों की प्रेम कहानी पूरे गांव को पता थी़ आरोप है कि निशा द्वारा शादी की बात कहने पर कृष्णा ने मना कर दिया़ हालांकि बाद में निशा ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर कृष्णा पर 12 दिसंबर को अपहरण कर दिल्ली ले जाने का आरोप लगाया़ मामले में पुलिस ने कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
कृष्णा के बारे में जाना रिजवान तो मारा यू-टर्न
डीआई, एसपी से रंगदारी भरा मैसेज भेज आरोपी निशा जिस युवक रिजवान को फंसाना चाहती थी वह हाल ही के दिनों में बाहर से कमाकर गांव लौटा था़ इस बीच निशा से उसकी मुलाकात हुई और यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गया़ लेकिन, जब बाद में रिजवान को कृष्णा कुमार श्रीवास्तव व निशा के संबंध व कृष्णा के जेल जाने की बात की जानकारी हुई तो वह निशा ने एकाएक दूरी बना लिया़ फोन नंबर तक बदल लिये, उधर जाना भी छोड़ दिया़ हालांकि निशा उससे बात करने की कई बार कोशिश की.
महंगा पड़ा आपूर्ति निरीक्षक को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें