42.50 लाख में हुआ दशहरा फैंसी मेला का डाक
मेराज ने सबसे ज्यादा बोली लगा डाक को हथियाया बेतिया : राजड्योढ़ी परिसर में प्रतिवर्ष की लगने वाले दशहरा फैंसी मेला का डाक सोमवार को हुआ. डाक को लेकर राजड्योढ़ी परिसर में सुबह से हीं भारी गहमागहमी रहा. डाक में सबसे ज्यादा बोली 42 लाख 50 हजार ठेकेदार मेराज खान ने लगाया. सबसे ज्यादा बोली […]
मेराज ने सबसे ज्यादा बोली लगा डाक को हथियाया
बेतिया : राजड्योढ़ी परिसर में प्रतिवर्ष की लगने वाले दशहरा फैंसी मेला का डाक सोमवार को हुआ. डाक को लेकर राजड्योढ़ी परिसर में सुबह से हीं भारी गहमागहमी रहा. डाक में सबसे ज्यादा बोली 42 लाख 50 हजार ठेकेदार मेराज खान ने लगाया. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले मेराज को इस वर्ष के दशहारा फैंसी मेला का डाक दिया गया. इसकी जानकारी राज प्रबंधक मृत्युजंय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डाक के दौरान कई लोगों ने बोली लगायी. लेकिन सबसे ज्यादा बोली मेराज ने लगाया. डाक के दौरान हीं डाक की राशि जमा कराया गया. डाक के दौरान शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे. मौके पर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.