शराब दुकानों की बंदोबस्ती की तिथि जारी

बेतियाः जिले के 197 देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों के लिए वर्ष 2014-15 के बंदोबस्ती के लिए उत्पाद विभाग ने गुरुवार को तिथि जारी कर दी. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि बंदोबस्ती में भाग लेने वाले इच्छुक लोग 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष के लिए कोई कोटा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 3:37 AM

बेतियाः जिले के 197 देसी, विदेशी व कंपोजिट शराब दुकानों के लिए वर्ष 2014-15 के बंदोबस्ती के लिए उत्पाद विभाग ने गुरुवार को तिथि जारी कर दी. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि बंदोबस्ती में भाग लेने वाले इच्छुक लोग 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस वित्तीय वर्ष के लिए कोई कोटा नहीं बढ़ाया गया है. पिछले वर्ष इन दुकानों के बंदोबस्ती के लिए 11913 लोगों ने आवेदन किया था.

आवेदन शुक्ल के रूप में विभाग को 7.73 करोड़ रुपया राजस्व प्राप्त हुआ था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आवेदन करने के लिए स्थायी निवास का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आयकर आदि शामिल है.

नगर परिषद् क्षेत्र के दुकानों के लिए लॉटरी राशि चार हजार है. वही प्रखंड क्षेत्र के दुकानों के लिए लॉटरी राशि तीन हजार रुपया निर्धारित की गयी है. उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि नगर पंचायत के दुकानों के लिए भी तीन हजार व कंपोजिट शराब दुकान के लिए दो हजार लॉटरी राशि है. सभी दुकानों को 71 समूह में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार दूसरे राज्य व जिला के भी लोगों का इस लॉटरी में भाग लेने की संभावना जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version