सर्द के मौसम में भी आये फरियादी
बेतियाः गुरुवार को काफी सर्द भरा मौसम रहा. लेकिन उसके बाद भी डीएम व एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतार लगी रही. समाहरणालय स्थित विकास भवन में डीएम अभय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. उन्होंने लोगों की शिकायत के आवेदनों के जल्द निबटारा के लिए सभी विभाग के अधिकारियों के लिए […]
बेतियाः गुरुवार को काफी सर्द भरा मौसम रहा. लेकिन उसके बाद भी डीएम व एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की लंबी कतार लगी रही. समाहरणालय स्थित विकास भवन में डीएम अभय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. उन्होंने लोगों की शिकायत के आवेदनों के जल्द निबटारा के लिए सभी विभाग के अधिकारियों के लिए भी जनता दरबार में अलग-अलग टेबूल लगवाया था.
इस दौरान शिकारपुर थाना क्षेत्र की सुनीता देवी ने गांव के कुछ लोगों पर इंदिरा आवास की 45 हजार राशि घर में घुस कर छीनने का आरोप लगाया. डीएम ने इस मामले पर अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए एसपी के पास भेज दिया. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी दुखी मियां ने आरोप लगाया कि चमनी में काम कराने के बाद भी ब्रजेश महतो व अखिलेश उसके मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
जबकि इस मामले की जांच खनन पदाधिकारी के द्वारा भी किया जा चुका है. मामले में कार्रवाई के लिए श्रम विभाग को लिखा. इधर जगदीशपुर के श्याम किशोर प्रसाद ने कुछ लोगों पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया.