होमगार्ड जवानों ने लगाया काला बिल्ला
बेतिया : अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे होमगार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर काम काज आंरभ किया है. बिहार गृहरक्षावाहिनी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार राव सचिव सुबोध कुमार तिवारी ने बतायास कि जिले के विभिन्न जगहो पर प्रतिनियुक्त जवान काला बिल्ला लगाकर आगामी 29 अगस्त तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उनहोंने […]
बेतिया : अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे होमगार्ड जवानों ने काला बिल्ला लगाकर काम काज आंरभ किया है.
बिहार गृहरक्षावाहिनी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार राव सचिव सुबोध कुमार तिवारी ने बतायास कि जिले के विभिन्न जगहो पर प्रतिनियुक्त जवान काला बिल्ला लगाकर आगामी 29 अगस्त तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उनहोंने मांग की पूर्ति नहीं होने तक अगले रणनीति के तहत आंदोलन के लिए गृह रक्षकों को तैयार रहने का आह्वान किया.