उधार के ट्रांसफार्मर पर निर्भर है वार्ड छह की बिजली व्यवस्था
बिजली, पानी, नाली व सड़क की समस्या से कायम है. वार्ड की सूरत बदलने की दिशा में नप प्रशासन उदासीन है. शहर उत्तरवारी पोखरा के पूर्वी पट पर स्थित वार्ड में आनंद मार्ग का मंदिर भी है. इस वार्ड से लेकर एनएच-28 बी पर जाया जाता है, लेकिन सड़क जर्जर है. बेतिया : उत्तरवारी पोखरा […]
बिजली, पानी, नाली व सड़क की समस्या से कायम है. वार्ड की सूरत बदलने की दिशा में नप प्रशासन उदासीन है. शहर उत्तरवारी पोखरा के पूर्वी पट पर स्थित वार्ड में आनंद मार्ग का मंदिर भी है. इस वार्ड से लेकर एनएच-28 बी पर जाया जाता है, लेकिन सड़क जर्जर है.
बेतिया : उत्तरवारी पोखरा के पूर्वी पट पर वार्ड संख्या-6 है. वार्ड में विकास की दरकार है. विकास की यह बानगी है कि वार्ड के मोहल्ले के देखने से यह लगाता है कि अभी यहां ग्रामीण परिवेश भावी है.
बिजली के लिए जहां उधार के ट्रांसफार्मर पर वार्डवासी निर्भर हैं. वहीं बिजली सप्लाई व्यवस्था बांस-बल्ले के सहारे हो रहा है. एनएच-28 बी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. गल्ली-मोहल्ले में अभी भी कच्चे नाले हैं.
जिसके कारण बारह मास नाले के पानी कारण बरसात के मौसम को याद दिलाता है. वार्ड के विकास के दिशा में न तो नप प्रशासन हीं रुचि दिखा रहा है न हीं वार्ड पार्षद.
उत्तरवारी पोखरा को बना डाला कूड़ ेदान
उत्तरवारी पोखारा के पूर्वी पट पर अवस्थित वार्ड संख्या-6 का कूड़ा-कचरा पोखरा में हीं जाता है. जिससे पोखरा दिनों-दिन गंदा होता जा रहा है. पोखरा में बेहिचक कूड़ा-कचरा डाल दिया जाता है. इसका कारण यह है कि सुबह से लेकर शाम तक पोखरा के पट पर दुकानें सजती हैं. पोखरा में डालने जाने वाले कूड़ों डालने व अवैध रूप से पट पर चलने वाले दुकानों पर रोक लगाने में वार्ड पार्षद व नप प्रशासन विफल है.
अगले अंक में वार्ड नंबर सात की पड़ताल
प्रभात खबर स्कैन का अगला अंक वार्ड संख्या-सात पर केंद्रित होगा़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी. वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी. अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है,तो आप हमें व्यहाट्सएम करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9472291390
पोल पर लगा तारों का जंजाल़ इनमें से कइयों के अवैध कनेक्शन भी हैं़
बोले वार्ड पार्षद
पोल लगाने के लिए बार-बार बिद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखा गया है. इसके अलावे वार्डवासियों के साथ कार्यपालक अभियंता से मिला गया है. पर भी इस पर अब तक बिजली विभाग कोई पहल नहीं किया गया है. वहीं विकास योजनाओं को लेकर कई बार नप बोर्ड में आवाज उठायी जा चुकी है. लेकिन नप प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देती है. जिसके कारण कुछ कार्य लंबित है. जल्द हीं उसे भी पूरा कर लिया जायेगा.
दिनेश कुमार, वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या-6
एक नजर में वार्ड
वार्ड संख्या- छह
कुल जनसंख्या- 3800
मकान -1800
आनंद मार्ग से एनएच-28 बी की तरफ जाने वाली सड़क जर्जर है. उसका उच्चीकरण किया जाना जरूरी है. सड़क उच्चा नहीं होने के कारण हमेशा जल जमान की समस्या बनी रहती है. जिससे आमलोग व वार्डवासियों को भारी परेशानी होती है. राजू पटेल.
बिजली व्यवस्था बांस के सहारे किया गया है.बांस पर तार दौड़ाये जाने के कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है. ऐसी स्थिति में पोल लगाने की आवश्यकता है. ताकि किसी भी तरह की बड़े हादसे नहीं हो. विकास कुमार
वार्ड में प्राथमिकी शिक्षा की व्यवस्था भी पटरी पर नहीं है. सरकारी विद्यालय तो है,लेकिन यह विद्यालय इंद्रपुरी मोहल्ले के एक सामुदायिक भवन में चलता है. विद्यालय का हर हाल में अपना भवन होना चाहिए. ट्रांसफार्मर व अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करें़ मार्कण्डेय प्रसाद
वार्ड में स्वच्छता अभियान को पटरी पर लाने की जरूरत है. सामुदायिक शौचालय नहीं होने के कारण स्वच्छता पर असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि किसी स्थान को चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने की जरूरत है. इसके अलावे वार्ड में ट्रांसफार्मर लगाने की जरूत है, जिससे उधार के बिजली सप्लाई व्यवस्था पर लोगों को नहीं निर्भर रहना पड़े. मोहम्मद नेजामुद्दीन