40 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया/सिकटा : गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने 40 लाख रुपये की कीमत का चरस बरामद किया है़ एसएसबी मे इसमें एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है़ गिरफ्तार तस्कर सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव का उमेश पासवान है़ जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिला कि बॉर्डर […]
बेतिया/सिकटा : गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने 40 लाख रुपये की कीमत का चरस बरामद किया है़ एसएसबी मे इसमें एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है़ गिरफ्तार तस्कर सिकटा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव का उमेश पासवान है़ जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिला कि बॉर्डर पिलर नंबर 407 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है़
सूचना पर सक्रिय एसएसबी जवानों ने उक्त जगह की घेराबंदी कर दिया़ तभी उधर (नेपाल) से एक व्यक्ति को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा़ जवानों ने लपक कर उसे पकड़ा और उसकी तालाशी ली तो उसके पास से चार किलो चरस मिला़ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चालीस लाख रुपये आंकी जा रही है़ एसएसबी के सहायक सेनानायक आरके सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तस्कर और जब्त चरस को सिकटा पुलिस को सौंपा जा रहा है़