पुलिस मुठभेड़ का आरोपी नक्सली ललन गिरफ्तार
11 वर्षों से चल रहा था फरार, बनहवा मटियरिया से हुई गिरफ्तारी नक्सली ने उगले कई राज बेतिया : जिले के मटियरिया पुलिस द्वारा रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 11 साल से फरार मओवादी (हार्डकोर नक्सली) बनहवा मटियरिया निवासी ललन मुसहर को गिरफ्तार किया गया एसडीपीओ संजय कुमार झा ने […]
11 वर्षों से चल रहा था फरार, बनहवा मटियरिया से हुई गिरफ्तारी
नक्सली ने उगले कई राज
बेतिया : जिले के मटियरिया पुलिस द्वारा रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 11 साल से फरार मओवादी (हार्डकोर नक्सली) बनहवा मटियरिया निवासी ललन मुसहर को गिरफ्तार किया गया
एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मटियरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सूचना मिली कि वर्ष 2005-06 में पुलिस पर हमला कर गोेलीबारी मामले के फरार बनहवा मटियरिया निवासी ललन मूसहर अपने घर आया हुआ है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियो के साथ घेराबंदी करते हुए ललन मूसहर को गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि उसके घर की तलाशी के दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हो पाया है. उन्होने बताया कि सन् 2003 व 2005 में एमसीसी (माओवादी) व पुलिस के बीच हुए गोलीबारी में ललन मुसहर शामिल था. इस मुठभेड़ में 50-60 व्यक्ति घायल भी हुए थे.
ललन मुसहर की तलाश पुलिस को लंबे अरसे से थी. जिसकी रविवार की सुबह बनहवा मटियरिया से गिरफ्तार कर लिया गया. इसे जेल भेजा जा रहा है. इधर गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण बातो की जानकारी दी है. पुलिस ने नक्सली के बताये पहलुओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा करने से इंकार किया है.
मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
बगहा : नगर थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामाकांत सहनी है. इसके विरूद्ध जमीनी विवाद में मारपीट को लेकर कांड संख्या 183/16 दर्ज है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एक गिरफ्तार
गौनाहा : एसएसबी के जवानों ने सीमा क्षेत्र के भिखनाठोरी के पास से 12 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान भिखनाठोरी गांव निवासी लालबाबू दास के रूप मे हुयी है. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट अंजय कुमार रजक ने बताया कि सीमा क्षेत्र मे गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने 12 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. शराब के साथ गिरफ्तार युवक को सहोदरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.