शराब के साथ कारोबारी व गिरफ्तार शराबियों के साथ थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा
Advertisement
1010 नेपाली सौफी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार
शराब के साथ कारोबारी व गिरफ्तार शराबियों के साथ थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा जब्त वाहन में बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुकेश मुखिया की बाइक भी बेतिया/सिकटा : नेपाल से तस्करी कर अवैध रूप से मारुति वैन से लायी जा रही 510 बोतल नेपाली शराब व वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया़ जबकि […]
जब्त वाहन में बसंतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुकेश मुखिया की बाइक भी
बेतिया/सिकटा : नेपाल से तस्करी कर अवैध रूप से मारुति वैन से लायी जा रही 510 बोतल नेपाली शराब व वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया़ जबकि अवैध शराब के धंधेबाज बेतिया के इलाराम चौक निवासी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर ली.
बलथर थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर अवैध शराब मारुति गाड़ी से लायी जा रही है. सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह सीमावर्ती क्षेत्र के सड़किया टोला गांव समीप से एक ओमिनी मारूती पर लदे 510 बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली
पूछताछ के दौरान धंधेबाज बेतिया इलराम चौक निवासी रंजन कुमार ने बताया कि वह नेपाल से शराब लेकर आ रहा था. थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के साथ कारोबारी सड़किया टोला के रास्तें से शराब लेकर निकलने वाला है़ पुलिस ने उस रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी़ इसी बीच करीब तीन बजे सुबह में एक मारुति गाड़ी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखी़ पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी लिया़ तो उसमें से 510 बोतल नेपाली सौफी शराब मिला़ पुलिस तत्क्षण चालक को गिरफ्तार कर लिया़ मामले में कांड संख्या 57/16 कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है़ उधर
गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए वैशखवा चौक के समीप से एक टेंपू पर लदे पांच बोरे से 500 पीस नेपाली शराब जब्त किया है़ पुलिस ने इसके साथ दो बाइक और चार लोगों को भी हिरासत में लिया है़ हिरासत में लिये गये व्यक्ति की पहचान राजू कुमार पिता रामजी महतो कालीबाग नाका नंबर 3 बेतिया, दिनेश प्रसाद पिता दरोगा प्रसाद इलाराम चौक बेतिया, इसरार आलम पिता महमुद आलम गंज नंबर दो,
बेतिया और चंदन पांडेय पिता घनश्याम पांडेय पथरी घाट बैरिया के रूप में की गयी है़ थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि पड़ोसी देश नेपाल के भिस्वा बाजार से भारी मात्रा में शराब का खेप निकल कर बेतिया पहुंचने वाला है़ सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक टेंपो से पांच बोरे से 500 नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब टेंपो से जा रहा था
और इसको दो बाइक से तीन आदमी बोरे में भर कर ले जा रहे थे़ दोनों बाइक अपाची बीआर22डब्लू71104 और टीवीएस स्टार बीआर22एम0256 को भी जब्त कर लिया गया है़ इस मामले में थाना कांड संख्या 82/16 दर्ज कर जेल भेज दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement