बिजली की आंख मिचौली से परेशान है उपभोक्ता

बेतिया/सरिसवा: विद्युत विभाग की लापरवाही से लॉ वोल्टेज की समस्या विद्युत उपभोक्ताओं के लिए काफी समस्या खड़ी कर दी है़ जिसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में दीये व लालटेन जला कर कार्य किये जा रहे है़ नगर के नया टोला(इंदिरा चौक), क्रिश्चन क्वार्टर आदि कई मुहल्ले 24 घंटे से बिजली की लॉ वोल्टेज की समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:37 AM

बेतिया/सरिसवा: विद्युत विभाग की लापरवाही से लॉ वोल्टेज की समस्या विद्युत उपभोक्ताओं के लिए काफी समस्या खड़ी कर दी है़ जिसके चलते उपभोक्ताओं के घरों में दीये व लालटेन जला कर कार्य किये जा रहे है़

नगर के नया टोला(इंदिरा चौक), क्रिश्चन क्वार्टर आदि कई मुहल्ले 24 घंटे से बिजली की लॉ वोल्टेज की समस्या त्रस्त है़ सरिसवा प्रतिनिधि के अनुसार: माधोपुर ग्रीड से विद्युत की सप्लाई प्रयाप्त मात्रा में नहीं होने के कारण लॉ वोल्टेज बनी हुई है़ वहीं स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत तार में टोका फंसा कर अवैध
तरीके से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है़ जिसका खामियाजा बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है़ इधर चनपटिया प्रखंड के रमपुरवा पाठक जी के टोला ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही व मानक से कम विद्युत आपूर्ति का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है़ ग्रामीण गोपाल पाठक, चंद्रिका साह, विजय साह आदि ने कहा कि ग्रीड़ में बिजली रहने के बाद भी हामरे फीडर से बिजली काट कर दूसरे फीडरों को दी जा रही है़
ग्रिड मे ंफोन करने पर वे तरह-तरह के बहाने बनाते है़ बार-बार फोन करने पर नंबर की रिजेक्ट लिस्ट में डाल देते है़ शिकायत करने के बावजूद चनपटिया जेई द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है़
लो वोल्टेज ने बढ़ायी परेशानी
सबस्टेशन पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version