पावरग्रिड में तालाबंदी, मिया प्रदर्शन

24 घंटे रही बिजली सेवा बाधित लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा बेतिया/ बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के भितहां पंचायत स्थित बिजली विभाग का पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति नहीं होने को लेकर भितहां पंचायत के ग्रामीणों ने पावर ग्रिड पर तालाबंदी कर हंगामा व प्रदर्शन किया़ प्रदर्शनकारियों में रोहित कुमार, संजय कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:37 AM

24 घंटे रही बिजली सेवा बाधित

लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा
बेतिया/ बैरिया : प्रखंड क्षेत्र के भितहां पंचायत स्थित बिजली विभाग का पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति नहीं होने को लेकर भितहां पंचायत के ग्रामीणों ने पावर ग्रिड पर तालाबंदी कर हंगामा व प्रदर्शन किया़
प्रदर्शनकारियों में रोहित कुमार, संजय कुमार, अखिलेश कुमार, विकाश साह, उपेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि इस पारव ग्रिड में 24 घंटा हो बिजली अभी तक नहीं दिया जा रहा है़ कहना था कि पावर ग्रिड के अपरेटर पावर ग्रीड में पावर ग्रीड में पावर रहने के बाद भी विद्युत सप्लाई नहीं ली जाती है़
वहीं बिजली विभाग द्वारा नियुक्त लाइन मैन अमरनाथ व हसरत आलम प्रावेट आदमी रख क्षेत्र से गायब रहते है़ जिससे लाइन में गड़बड़ी होने पर सही समय पर दुरूस्त नहीं किया जाता है़ आक्रोशितों का कहना था कि बिजली बिल के लिए विभाग के कर्मी सक्रिय रहते है और बिजली आपूर्ति के लिए निष्क्रिय हो जाते है़ं इधर कनीय अभियंता विनय कुमार ने बताया कि गोपालगंज से पावर आता है़ जो कि पावर नहीं आने से सप्लाई बंद था़

Next Article

Exit mobile version