लोड करने के बाद योजना नप के वेबसाइट से हटायी गयी
राशन जब्ती मामले में डीलर सहित दो पर प्राथमिकी मझौलिया : मझरिया शेख पंचायत के पुरुषोतमपुर गांव में राशन की अनाज जब्ती के मामले में डीलर समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ एमओ राजन पांडेय ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुरुषोतमपुर गांव में 25 बोरा […]
राशन जब्ती मामले में डीलर सहित दो पर प्राथमिकी
मझौलिया : मझरिया शेख पंचायत के पुरुषोतमपुर गांव में राशन की अनाज जब्ती के मामले में डीलर समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ एमओ राजन पांडेय ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुरुषोतमपुर गांव में 25 बोरा गेहूं एवं 37 बोरा चावल को जब्त कर किशोरी साह नामक व्यवसायी को पकड़ा गया था़ पकड़े गये व्यवसायी को बांड बनवाकर छोड़ दिया गया था और जब्त अनाज को एक डीलर के यहां सुरक्षित रखा गया था़
बीडीओ जितेंद्र राम के नेतृत्व में राशन जब्त के बाद मझरिया शेख के डीलरों की स्टॉक रजिस्टरों की जांच की गयी़ मोहन तिवारी नामक राशन दुकानदार के रजिस्टर अनियमितता पायी गयी़ इसकी रिपोर्ट एसडीओ बेतिया को भेजी गयी़ एसडीएम सुनील कुमार के आदेश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है़