कामगार यूनियन के खिलाफ खोला मोरचा

बेतियाः नगर परिषद् कर्मचारियों में गुटबाजी चरम पर है. कर्मचारी दो गुटों में बंट गये हैं. शुक्रवार को नगर परिषद् कर्मचारी संघ ने बैठक कर नप कामगार यूनियन के विरोध में कई आरोप लगाये. इसकी अध्यक्षता सचिव जुगनू कुमार ने की. उन्होंने कहा कि कामगार यूनियन संघ के नाम पर नप कर्मचारियों का दोहन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 4:54 AM

बेतियाः नगर परिषद् कर्मचारियों में गुटबाजी चरम पर है. कर्मचारी दो गुटों में बंट गये हैं. शुक्रवार को नगर परिषद् कर्मचारी संघ ने बैठक कर नप कामगार यूनियन के विरोध में कई आरोप लगाये. इसकी अध्यक्षता सचिव जुगनू कुमार ने की. उन्होंने कहा कि कामगार यूनियन संघ के नाम पर नप कर्मचारियों का दोहन कर रहा है. बार-बार नप सभापति व कार्यपालक पदाधिकारी को आंदोलन की धमकी देकर नप के विकास कार्यो को प्रभावित कर रहे हैं.

संघ का उद्देश्य कर्मचारियों के हितों का रक्षा करना होता है, लेकिन कामगार यूनियन कर्मचारियों के खिलाफ है. अनुबंध के कर्मचारियों को हटाने के लिए आंदोलन चला रहे हैं. अनुबंध के कर्मचारी अपने मन से नप का काम नहीं करते हैं. उनको जो जिम्मेदारी मिलती है, उसका निर्वाह करते हैं. संघ के नाम पर कामगार यूनियन के सदस्य चंदा करते हैं. वहीं एक यूनियन के सदस्य अपने भाई की नौकरी के लिए नप प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. ऐसा नहीं होने पर वे नप प्रशासन के खिलाफ कर्मचारियों को उकसा कर आंदोलन करा दिये हैं.

18 साल में नप किसी कर्मचारियों की स्थायी बहाली नहीं हुई. अगर इस पर नप प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन होगा. बैठक में हरेंद्र राम, श्याम कुमार सिन्हा, अमित कुमार, जग्रनाथ राउत, नूर आलम, जुलुम साह, हरेंद्र राउत, राकेश कुमार, पुनदेव कुमार, आदित्य नाथ गुप्ता, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version