Loading election data...

पुलिस के हत्थे चढ़े सात बिचौलिये

बेतियाः विभिन्न प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर पुलिस ने बिचौलियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन बिचौलिया अभियान चलाया. इसमें बेतिया से 2, लौरिया से एक और चनपटिया से चार बिचौलियों पकड़ा गया है. बेतिया से गिरफ्तार गंडक चौक निवासी रवि कुमार व गंडक कॉलोनी निवासी उदित नारायण है. पुलिस दोनों को हिरासत में रख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 4:55 AM

बेतियाः विभिन्न प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर पुलिस ने बिचौलियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन बिचौलिया अभियान चलाया. इसमें बेतिया से 2, लौरिया से एक और चनपटिया से चार बिचौलियों पकड़ा गया है. बेतिया से गिरफ्तार गंडक चौक निवासी रवि कुमार व गंडक कॉलोनी निवासी उदित नारायण है. पुलिस दोनों को हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. ऑपरेशन बिचौलिया के तहत बेतिया, नौतन व लौरिया प्रखंड कार्यालय में कार्रवाई हुई.

नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, नौतन प्रखंड कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूर्व जिला पार्षद इश मोहम्मद व एक वार्ड सदस्य राकेश कुमार को पकड़ा. लेकिन दोनों के पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इधर नौतन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि किसी भी बिचौलिया को नहीं पकड़ा गया है.

लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार, लौरिया स्टेट बैंक के पास से एक दलाल को पुलिस ने कागजातों के साथ पकड़ा. गिरफ्तार बरवा शेख टोली के शेख रूसूल के पुत्र हैदर अली बताया जाता है. पुलिस अभी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार, चनपटिया पुलिस ने शुक्रवार को प्रखंड के राजस्व कर्मचारियों के आवास पर छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित एक मकान से राजस्व संबंधी कागजातों व साढ़े सोलह हजार रुपये नकद के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी बलराम पांडे के मकान से मोहन राउत, श्रवण साह, अरुण वर्मा व जयप्रकाश प्रसाद को पकड़ा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बिचौलियों में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version