गौनाहा, प.चं: भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली पुलिस की ओर शुक्रवार को फिर से चौकी निर्माण कराये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. विवादा भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर शुरू हुआ. मौके पर पहुंचे भारतीय अधिकारियों ने इस पर रोक लगा दी . मगर नेपाल पुलिस निर्माण काम रोकने को तैयार नहीं दिख रही थी.
गौनाहा सीओ पुणोंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे रेंजर आर चंद्र ने जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा के नौ मेंस लैंड पर नेपाली नव निर्माण कार्य कर रहे है. इसकी सूचना फौरन आलाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एसएसबी के सहायक कमाडेंड दीपक कुमार, सुभाद्रा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व एसएसबी के जवान पहुंच गये. नेपाली प्रहरी विरेंद्र पनेस से पूछे जाने पर उसने बताया कि यह स्थल नेपाल सीमा के भीतर हैं और यहां नेपाली पुलिस चौकी व महिला हेल्प लाइन का निर्माण हो रहा है. दुरभाष पर नेपाल के परसा जिला के एसपी धीरज प्रताप सिंह से बात चीत के बाद एसपी ने निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दे दिया.
नो मैंस लैंड पर हो रहा हैं निर्माण- इंडो नेपाल सीमा पर हो रहे निर्माण पर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भूमि नो मैंस लैंड की हैं. भारतीय सीमा में बसे अलाउद्दीन मियां, दयानंद गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य नोमेंस लैंड पर किया जा रहा है और यह कार्य कुहासा का फायदा उठा कर रातों-रात किया गया हैं और इसके पहले भी नौ मेंस लैंड पर नेपाली लोग चार-पांच घर बने हुए हैं और इसे पूर्ण रूप से बना लेने पर नेपाली तुले हुए है.