दवा व्यवसायी के स्टॉफ से 50 हजार रुपये उड़ाया
नरकटियागंज : नगर के मुख्य बाजार स्थित एक दवा व्यवसायी का 50 हजार बैंक परिसर से उचक्कों ने उड़ा लिया है़ इस संबंध में मेडिकल हॉल के मालिक मुरारी प्रसाद साह ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है़ जिसमें बताया है कि वह अपनी दुकान के स्टॉफ प्रकाश नगर निवासी लड्डु कुमार को 75 […]
नरकटियागंज : नगर के मुख्य बाजार स्थित एक दवा व्यवसायी का 50 हजार बैंक परिसर से उचक्कों ने उड़ा लिया है़ इस संबंध में मेडिकल हॉल के मालिक मुरारी प्रसाद साह ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है़ जिसमें बताया है
कि वह अपनी दुकान के स्टॉफ प्रकाश नगर निवासी लड्डु कुमार को 75 हजार रुपये एसबीआइ बैंक में जमा करने के लिए दिया़ जब काफी देर हो गयी तो दवा व्यवसायी ने स्टॉफ के मोबाइल नंबर पर फोन किया़ उसने फोन नहीं उठाया़ इस पर उसने अपने दूसरे स्टॉफ को फोन करने को कहा़ जब दूसरे स्टॉफ ने लड्डू के मोबाइल पर फोन किया
तो उसने बताया कि वह बैंक परिसर में पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था़ उसके पॉकेट से 50 हजार रुपया किसी ने पॉकेट काट कर चोरी कर लिया है़ दवा व्यवसायी ने अपने स्टॉफ के साथ शिकारपुर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की है़ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़