शहर में शौचालय निर्माण पर होगी 6.25 करोड़ की राशि खर्च
केन्द्र प्रायोजिक है शौचालय योजना, शहर के 4958 परिवारों को शौचालय का मिलेगा लाभ टैक्स बकाया व अन्य शिकायतों के निपटारे में लायें तेजी, नहीं तो होगी कार्रवाई बेतिया : शहर में केन्द्र प्रायोजित शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण में 6 करोड़ 25 लाख की राशि खर्च की जायेगी. भारत स्वच्छता मिशन के तहत […]
केन्द्र प्रायोजिक है शौचालय योजना, शहर के 4958 परिवारों को शौचालय का मिलेगा लाभ
टैक्स बकाया व अन्य शिकायतों के निपटारे में लायें तेजी, नहीं तो होगी कार्रवाई
बेतिया : शहर में केन्द्र प्रायोजित शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण में 6 करोड़ 25 लाख की राशि खर्च की जायेगी. भारत स्वच्छता मिशन के तहत शहर के 4958 शौचालय विहिन परिवारों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
लेकिन वर्ष 2015-016 में शहरी शौचालय योजना की हाल बेहतर नहीं है. इसमें सुधार की जरूरत है. बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने कही. उन्होंने शौचालय निर्माण के सर्वे में लगे पर्यवेक्षक व कर्मियों के उदासीन रवैये को लेकर फटकार लगाया. कार्य संतोषजक नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही.
ईओ ने नगर परिषद में विभिन्न मामलों में पड़े शिकायत के आवेदन की जांच कर रिपोर्ट करने, नप की भूमि पर अतिक्रमण की सूची तैयार करने, होल्डिंन टैक्स बकाये की वसूली में लापरवाह कर्मियों को फटकार लगाया व सुधार करने का निर्देश दिया. बैठक में सिटी मैनेजर मोजिबुल हक, युवराज बहादूर सिंह, रमण कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार सहित सभी नप कर्मी उपस्थित रहे.
नप कर्मियों के साथ बैठक करते हुए नप इओ विपिन कुमार.