Loading election data...

रंभू हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रंभू राम हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बेतिया के पूर्वी करबिगहिया गांव निवासी प्रमोद महतो का पुत्र भगवान कुमार के रूप में हुई है. रंभू राम को इसी ने पहले गोली मारी थी. तीन गोली तबातोड़ मारने के बाद जब उसकी पिस्टल खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:44 AM

नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रंभू राम हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बेतिया के पूर्वी करबिगहिया गांव निवासी प्रमोद महतो का पुत्र भगवान कुमार के रूप में हुई है. रंभू राम को इसी ने पहले गोली मारी थी.

तीन गोली तबातोड़ मारने के बाद जब उसकी पिस्टल खाली हो गई तो बाद में गोरख ठाकुर ने उसपर गोली चलायी.
गिरफ्तार भगवान कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस के समक्ष बताया है कि वह रंभू राम के हत्या के चार माह पहले से गोरख ठाकुर के घर पर रहता था. वह गोरख ठाकुर का ठीकेदारी का काम देखता था. जब गोरख ठाकुर जेल से छूटकर बाहर आया तो वह उसके साथ रहने लगा. उसने बताया है कि रंभू राम जब जेल से छूटकर बाहर आया तो उसी समय उसकी हत्या का प्लान बना लिया गया था. उसके बाद रंभू राम का शार्गिद सोनू कुमार को इन लोगों ने अपने मेल मे ले लिया तथा एक प्लान के मुताबिक रंभू राम को बुलाया गया. जब रंभू राम इनके बुने गए जाल मे फंसकर प्रकाशनगर हनुमान मंदिर के पास
आया तो उसकी हत्या कर दी गई. इसकी हत्या के बाद दोनों चीनी मिल के रास्ते भाग गए. उसने बताया है कि इस हत्या के बाद वह समस्तीपुर में कुछ दिन रहा. उसके बाद वह बगहा चला आया. इधर वह एक दिन के लिए नरकटियागंज आया हुआ था. भगवान कुमार का नरकटियागंज मे आने की सूचना पुलिस को लग गई थी कि रंभू राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी आया हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान कुमार को पोखरा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
सफलता
रंभू राम की हत्या के चार माह पहले से गोरख ठाकुर के घर पर रहता था भगवान कुमार
रंभू की हत्या के बाद हो गया था फरार
आरोपित पहले भी जा चुका है जेल
शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. 2013 में मुफ्फसिल पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप मे इसे जेल भेज दिया था. जेल में ही इसकी मुलाकात गोरख ठाकुर से हुई. जेल से छूटने के बाद वह गोरख ठाकुर का काम करने लगा.
उन्होंने बताया कि घटना के दिन वह शहर में उपस्थित था. दोनों ने मिलकर रंभू राम की हत्या की है. गिरफ्तार आरोपी को हत्या करने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. विदित हो कि रंभू राम की हत्या 19 जुलाई की रात्रि में कर दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version