12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम के घर पर परचा चिपकाकर मांगे 10 लाख

रंगदारी . लाल सरैया विद्यालय में पढ़ाती हैं शशि कुमारी मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौबे टोला की है घटना अपराधियों ने लाल सरैया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के घर चिपकाया धमकी भरा पत्र दस दिन के अंदर रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी है चेतावनी बेतिया/सरिसवा : लाल सरैया […]

रंगदारी . लाल सरैया विद्यालय में पढ़ाती हैं शशि कुमारी

मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया चौबे टोला की है घटना
अपराधियों ने लाल सरैया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के घर चिपकाया धमकी भरा पत्र
दस दिन के अंदर रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी है चेतावनी
बेतिया/सरिसवा : लाल सरैया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशि कुमारी के घर पर अपराधियों ने परचा चिपका दस लाख की रंगदारी मांगी है़
घटना बुधवार की रात्रि की बतायी जा रही है़ अपराधियों ने रंगदारी की राशि नहीं देने पर प्रधानाध्यापिका शशि के पति सह हरिद्धार तुलसी मानस मंदिर के प्रवक्ता बृजकिशोर पांडेय, देवर नंद किशोर पांडेय व श्याम किशोर पांडेय के तीनों लड़कों को जान से मारने की धमकी दी है़ लाल सरैया गांव स्थित चौबे टोला में तीनों भाई एक साथ एक ही मकान में रहते है़ं इस घटना के बाद घर वाले पूरी तरह से सहम गये है़ घटना की सूचना प्रधानाध्यापिका शशि के पति बृजकिशोर पांडेय ने पुलिस को दी़ सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने घर के खिड़की पर चपका धमकी भरा पत्र जब्त कर थाना लायी़
बृजकिशोर पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के खिड़की पर खड़े थे़ जब वे टॉर्च जलाये तो दोनों व्यक्ति भागने लगे़ अंधेरा होने के कारण वे दोनों को पहचान नहीं कर पाये़
मझौलिया थाना के दारोगा उदय पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ अभी इस संबंध में कुछ नहीं बताया जा सकता है़ पुलिस ने बताया कि इस घटना के हर पहलु पर नजर रखी जा रही है़
पुलिस को दी सूचना तो फिर चिपकाया पोस्टर
प्रधानाध्यापिका शशि के पति बृजकिशोर पांडेय ने रंगदारी मांगने की सूचना गुरूवार को पुलिस को दी़ पुलिस सुबह लाल सरैया गांव में पहुंची और मामले की छानबीन की़ पुलिस अभी थाने ही लौटी ही थी कि अपराधियों ने दूसरा पोस्टर फिर चिपका दिया़ अपराधियों ने दूसरे पत्र में लिखा है कि पुलिस को बता कर अच्छा नहीं किया़ तीनों के बेटे मारे जायेंगे, चाहे कहीं भी रखो़ घर में, विदेश में या हॉस्टल में. पुलिस इस दूसरे धमकी भरे पत्र से और सकते में आ गयी है़ इधर घर वाले काफी दहशत में है़
बृजकिशोर लड़ चुके हैं जिला पार्षद का चुनाव
लाल सरैया निवासी बृज किशोर पांडेय राजनीतिक छवि के है़ वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद पर चुनाव लड़े थे़ लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली़ पुलिस इस घटना को राजनीतिक प्रतिद्वंदी से जोड़ कर भी देख रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें