मधुबनी पीएचसी में मिली गड़बड़ी प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण
बेतिया : गंडक पार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी का सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर भारी अनियमितता पाया. इसको गंभीरता से लेते हुए सीएस ने पीएचसी चिकित्सा प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. जबाब संतोषजन नहीं होने पर प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी […]
बेतिया : गंडक पार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुबनी का सिविल सर्जन डाॅ अनिल कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर भारी अनियमितता पाया.
इसको गंभीरता से लेते हुए सीएस ने पीएचसी चिकित्सा प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है. जबाब संतोषजन नहीं होने पर प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएस ने बुधवार को पीएचसी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मरीजों ने केंद्र भारी सुविधा का अभाव, एंबुलेस सेवा नहीं मिलने, दवा नहीं मिले आदि की शिकायत की. इसके अलावे सीएस ने केंद्र पर गंदगी पायी. इसको लेकर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को फटकार भी लगाया. मरीज व आमलोगों के शिकायत पर सीएस ने स्पष्टीकरण मांगा है.