12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी ने खरीदा चोरी का सामान, गिरफ्तार

साठी : चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने साठी के एक कपड़ा दुकानदार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार बहुअरवा के शत्रुघ्न साह बताया गया है. दुकानदार पर पंजाब से एक कंटेनर जूता-चप्पल, कपड़ा सहित चुराये गये सामान खरीदने का आरोप है. गुरूवार को साठी पुलिस ने आरोपी दुकानदार को […]

साठी : चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पुलिस ने साठी के एक कपड़ा दुकानदार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार बहुअरवा के शत्रुघ्न साह बताया गया है.

दुकानदार पर पंजाब से एक कंटेनर जूता-चप्पल, कपड़ा सहित चुराये गये सामान खरीदने का आरोप है. गुरूवार को साठी पुलिस ने आरोपी दुकानदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी. साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कपड़ा दुकानदार शत्रुघ्न साह पर चोरी का समान खरीदने का आरोप है. उसके प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर चोरी के खरीदे गये पांच बंडल चप्पल, तीन बंडल कपड़ा बरामद किया गया है.
पूछताछ में व्यवसायी ने बताया है कि साठी मिडिल स्कूल के समीप के रहने वाली कलामुन नेशा से उसने चोरी का समान कम दाम में खरीदने का सौदा हुआ था. सौदे के मुताबित कलामुन नेशा ने चोरी का सामान डिलेवरी की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर आरोपी महिला के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला : चोरी का मास्टर माइंड चांदबरवा के आलमगीर ने हाल ही में पंजाब से एक कंटेनर इलेक्ट्रॉनिक समान, कपड़ा, जूता-चप्पल व लोहे का एक करोड़ कीमत का सामान चुरा कर चांदबरवा लाया था. किसी को शक नहीं हो, इसको लेकर चोरी के समान को अरहर के खेत व घर में बेसमेंट में छुपा कर रखा गया था. चोरी के सामान को कला बरवां में सेल लगा कर 26 अगस्त को सेल लगाकर बेचा गया. इसी दौरान मोल-जोल में बात नहीं बनने पर शिकायत पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया था. चोरी के मास्टरमाइंड आलमगीर मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .
सफलता
पंजाब से कंटनेर से चुरा कर लाये गये सामान का है मामला
चोरी के मास्टरमाइंड आलमगीर को गिरफ्तार कर पुिलस भेज चुकी है जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें