नये सिरे से प्रखंडों के बनाये गये प्रभारी पदाधिकारी

बेतिया : जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की नये सिरे से प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालयों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है. जिसमें प्रखंड अंचल आईसीडीएस मनरेगा एवं पीएचसी प्रमुख है. जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 5:00 AM

बेतिया : जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की नये सिरे से प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालयों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है.

जिसमें प्रखंड अंचल आईसीडीएस मनरेगा एवं पीएचसी प्रमुख है. जारी आदेश के अनुसार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह बेतिया प्रखंड का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो वारिस खां को मझौलिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार नौतन, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नरकटियागंज अनिल कुमार झा नरकटियागंज,

जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव कुमार, चनपटिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा योगापट्टी वरीय उप समाहर्ता राजमोहन झा,सिकटा संजीत बख्शी मधुबनी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेतिया सदर कुमार सत्येन्द्र यादव बैरिया प्रखंड, वरीय उप समाहर्ता नुरूल हक सिवानी मैनाटांड़ प्रखंड, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज मो0 इश्तेयाक अली अंसारी गौनाहा भूमि सुधार उप समाहर्ता,बनाया गया है ़

वहीं बगहा जयचन्द्र प्रसाद यादव रामनगर जिला परिवहन पदाधिकारी निरोज कुमार भगत बगहा-2 जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह लौरिया राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, संतोष कुमार ठकराहां प्रखंड, अनुमंडलीय लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा रामजन्म पासवान, बगहा-1 बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रषांत भितहां प्रखंड एवं सर्वशिक्षा अभियान के जिलाकार्यक्रम पदाधिकारी मो मोतिउर्रहमान को पिपरासी प्रखंड का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.
वारिस को मझौलिया तो राजीव को चनपटिया का िमला प्रभार
प्रखंड, अंचल, आइ सीडीएस, मनरेगा एवं पीएचसी के कार्यों का करेंगे अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण

Next Article

Exit mobile version