कैसे दूर हो रहीं लोक शिकायतें, होगी जांच
Advertisement
नरकटियागंज की समीक्षा होगी आज
कैसे दूर हो रहीं लोक शिकायतें, होगी जांच डीएम लोकेश कुमार सिंह ने तीनों अनुमंडलों के लिए समीक्षा बैठक की तिथि तय कर दी है़ इसी कड़ी में सबसे पहले छह सितंबर को नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी. बेतिया : सरकार की विभिन्न योजनाओ के बाद अब जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम […]
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने तीनों अनुमंडलों के लिए समीक्षा बैठक की तिथि तय कर दी है़ इसी कड़ी में सबसे पहले छह सितंबर को नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी.
बेतिया : सरकार की विभिन्न योजनाओ के बाद अब जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आनेवाले आवेदनों के अनुपालन की समीक्षा अनुमंडल वार करने की योजना बनायी है. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सभी तीनो अनुमंडलों के लिए समीक्षा बैठक की तिथि का निर्धारण किया है.
इसी कड़ी में सबसे पहले छह सितंबर को नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी. वहीं सात सितंबर को बेतिया व आठ सितंबर को बगहा अनुमंडल कार्यालय में समीक्षा बैठक की जायेगी. डीएम श्री सिंह ने अनुमंडल स्तरीय बैठक हेतु एजेंडा जारी कर दिया गया है. जिसमें निलाम पत्र वाद में निर्गत नोटिस का तामिला प्रतिवेदन एवं बीडब्लू डीडब्लू के निष्पादन की प्रगति, लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों में प्रतिवेदन प्राप्त करने की स्थिति एवं आ रही कठिनाईयां, चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामले, चौकीदारों से संबंधित लंबित मामले, थाना भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की स्थिति, विधि-व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दू, स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की अद्यतन स्थिति आदि विषय शामिल हैं.
नये सिरे से प्रखंडों के बनाये गये प्रभारी पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement