योगापट्टी सीडीपीओ पर गिरी गाज
सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका एवं सेविका से मांगा गया स्पष्टीकरण डीएम के आदेश पर डीपीओ ने मांगा जबाब बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा पंचायत में ध्वस्त आंगनवाड़ी केंद्र में बच्ची के मौत के मामले में योगापट्टी सीडीपीओ कार्रवाई के जद में आ गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोग्राम […]
सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका एवं सेविका से मांगा गया स्पष्टीकरण
डीएम के आदेश पर डीपीओ ने मांगा जबाब
बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा पंचायत में ध्वस्त आंगनवाड़ी केंद्र में बच्ची के मौत के मामले में योगापट्टी सीडीपीओ कार्रवाई के जद में आ गयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रशांत ने सीडीपीओ पर्यवेक्षिका एवं सेविका से स्पष्टीकरण की मांग की है.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बाल विकास परियोजना प्रशांत ने बताया कि प्रथम दृष्टवा झोंपड़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन करने के मामले में सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका एवं सेविका तीनों की लापरवाही सामने आयी है. वहीं केंद्र के ध्वस्त होने एवं एक बच्ची के मरने की घटना के बावजूद सीडीपीओ का सरकारी मोबाइल भी स्वीच ऑफ होना अपने आप में लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है. वहीं पर्यवेक्षिका द्वारा नियमित अनुश्रवण के बावजूद एक बार भी असुरक्षित झोपड़ी में केंद्र संचालन के संबंध में प्रतिवेदन नहीं देना भी लापरवाही का द्योतक माना गया है.
जबकि जिला मुख्यालय से बार बार निर्देश देने के बावजूद भी सरकारी भवन में केंद्र का संचालन नहीं कर झोपड़ी का संचालन करना सेविका का हठधर्मिता परिलक्षित हुआ हैं. इस संवेदनशील मामले में प्रथम दृष्टवा सीडीपीओ , र्प्यवेक्षिका एवं सेविका से लापरवाही पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. विदित हो कि मंगलवार को योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा पंचायत के सेहुड़वा में झोपड़ी में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र के ध्वस्त होने से केंद्र में पढ़ रही एक बच्ची की मौत मलबे में दबकर हो गयी जबकि सहायिका समेत आठ बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गये.