बेतिया : महाराजा हरेंद्र किशोर जिला केंद्रीय पुस्तकालय प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को वरीय उप समाहर्ता राजमोहन झा की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पुस्तकालय के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये़ जिसमें पुस्तकालय को विभिन्न मदों से होने वाली आय को उसके खाते में जमा करने,
पुस्तकालय का इंडेक्स तैयार कराने, पुस्तकालय विकास की कार्य योजना बनाने तथा पुस्तकालय कर्मियों के वेतन भत्ते का मुद्दा प्रमुख रहा़ बैठक में डीईओ विश्वनाथ साह, डीपीओ सरवर जहां, पुस्तकाध्यक्ष चतुर्भुज मिश्र, प्रो़ शमसुल हक, जगमोहन कुमार, प्रभुराज नारायण राव, डायट प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे़